Swagbucks se paise kaise kamaye |
SwagBucks kya hai swagbucks se Paise kaise kmaye india 2020
इंटरनेट से पैसे कमाने कई ऑनलाइन तरीके ढूंढते रहते है लेकिन आज हम एक ऐसे वेबसाइट के बारे मे बात करेंगे जिससे हम काफी आसानी से पैसे कमा सकते है दोस्तों हम आसानी से पैसे कमा सकते है।ये कोइ fake वेबसाइट नहीं है अब वर्षों से काम कर रहा है और लोगो के लिए भुगतान कर रहा है तो उस वेबसाइट का नाम है
Free Join Swagbucks from Here https://www.swagbucks.com/p/register?rb=47566270
Swagbucks. हम सभी लोगो को अगर किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हम लोग गूगल का प्रयोग करते है Google पर जब हम सर्च करते है तो Google उससे काफी पैसा कमाता है जितना ज्यादा हम ज्यादा हम सर्च करेंगे उतना ज्यादा Google हमसे पैसे कामयेगा।
आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो सर्च के लिया Google का प्रयोग न करे। पर क्या आपको की Google के आलावा भी कई ऐसे सर्च इंजन है जो Google तरीके ही पैसे कमाते है जैसे बिंग,याहू, आदि। लेकिन दोस्तों ये सारे सर्च इंजन अपना पैसा अपने पास रखते है
लेकिन कुछ ऐसे सर्च इंजन भी मौजूद है जो अपना पैसा अपने पास न रखकर उसका कुछ हिस्सा अपने यूजर को भी देती है Swagbucks अपनी वेबसाइट पर काम करने वाले उपयोगकर्ताओं को पैसे देता है
आपको बस Google की जगह कोई और दूसरा Search Engine Use करना है । और आप भी पैसा कमा सकते है। और दोस्तो उस सर्च इंजन का नाम है swag buck दोस्तो आज की इस पोस्ट मे हम बात करेंगे ।की Swag buck से पैसे कैसे कमाए ।
SwagBucks App Se Paise Kmane ka method
वैसे तो बहुत ऐसे Websites है जो Search करने पर आपको Payment करती है पर जो सबसे अच्छी वेबसाइट है वो है SwagBucks. क्योंकि यह एक वास्तविक वेबसाइट है जहाँ से आप अच्छे पैसे Earn सकते हैं |
और SwagBucks उन सब सभी Websites में से Best Search Engine मे से एक है जो आपको Online Website या कोई और Information Search करने पर कुछ Paise देती है इससे आपको अतिरिक्त आमदनी होगी।
आपको बस ये काम करना है की जब भी कोई Details या कुछ भी Search करनी हो तो SwagBucks का ही Use करे Google का नही ।
इसके आलावा Swagbucks आपको और भी बहुत तरह के Task देता है जैसे Online Survey , Video watch, Online Shopping आदि जिससे की आप ज्यादा Paise कमा सकते हो । जिनके बारे में में आपको आगे इस Post में बताऊंगा । SwagBucks को आप Website और Android App दोनों से Use कर सकते हो । मे आप से एक बात कहना चाहती हु की आप अगर India से हो तो आप Swagbucks प्रयोग न करे क्योंकि india मे ये वेबसाइट Time waste है ।क्योंकि आप india मे आप इससे ज्यादा पैसे नही कमा सकते है।
SwagBucks ke बारे मे जाने
Swagbucks Google की तरह एक प्रकार का Search Engine है जिससे हम Online Website या कोई जनकारी Search करके पैसे कमा सकते है जैसे हम Google में सर्च करते है इस पर काम करना आसान है और आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं
आपको बस इतना करना है की SwagBucks को Google की तरह Use करना है फिर ये Website आपको किसी भी Topic Search करने पर Points देती है जिन्हें आप Shopping Gift Voucher में या फिर PayPal के जरिये पा सकते है Paypal से आप अपना पैसा बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं
इसमें और भी कुछ छोटे Task होते है जैसे Video देखना , Online Survey , Poll आदि जिनसे आप ज्यादा Paise Earn कर सकते हो । आप इसका Use Website और Android App दोनों तरह से प्रयोग कर सकते है।
SwagBucks Se Paise कमाए आसानी से
दोस्तो इस एप्प से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। इसमे आपको लॉगिंन करने कर बाद आपको बहुत से टास्क या सर्वे मिलते है। जिन को पूरा करने पर पैसे मिकते है। इसमे आपको 1 मिनट के सर्वे भी मिलते है।
जिस के पूरे करने पर आपको पैसे मिकते है। अगर आप ये नही सोच पर रहे हो कि सर्वे या टास्क क्या है। तो आपको इसमे बहुत से फॉर्म मिकते है। जिस को पूरा भरने पर आपको पैसे मिलते है। ये कई तरह के होते है।
इसने आपको मैथ के सिंपल प्रसन हो सकते है। इसमे आपको कुछ अप्प डाउनलोड करने हो सकते हैं। इसमे आपको वीडियो देकने या गेम खेलने के टास्क मिल सकते है।
जिस से आपको उतना टाइम उसको देना होगा ओर आपका टास्क पूरा होने पर आपको उस टास्क का प्राइस मिल जाएंगे। इस तरह से आप टास्क को पूरा कर के पैसे कमा सकते है।
SwagBucks Par Account Kaise Banaye
SwagBucks से Paise कमाने के लिए आपको इस Website को Join करना होगा jiske लिए आपको swagbucks की वेबसाइट पर आना होगा
फिर Sign Up पेज Open होगा जहाँ आपको वहॉ पर Details Fill करनी होगी ।
Details Fill करने के बाद आपका Account बनकर तैयार हो जायेगा उसके बाद आप Login कर ले और Use करना Start कर सकते है।
आप चाहें तो इसकी Android App भी Download कर सकते हो । दोनों का Registration एक ही है । पर मै आपको बताना चाहूँगा की आप वेबसाइट पर सीधे ही Signup करे।ये सबसे बेस्ट है।
SwagBucks Se Payment Kaise karte Hai
जब आपके Account में Minmum Point हो जाते है तब आप उन Points का इस्तेमाल कर सकते हैं. Gift Voucher Purchase कर सकते हो जैसे Amazon या FlipKart या फिर Paypal के जरिये भी Payment प्राप्त कर सकते हो ।
आप Recharge Coupan Code भी खरीद सकते हो । और इसमें बहुत सारे ऐसे तरीके है जिनसे आप payment पा सकते है।
SwagBucks Kya Fake Website Hai
दोस्तो अभी तक जितने भी Users ने अब तक इस Websites का Use किया है उन सबके के अनुसार ये Real Website है जो Pay करती है और इस website ka Use india मे नही बल्कि Worlds में किया जाता है और उन सबने इस Website से Earning भी की है और अब भी इसका Use कर रहे है ।इसलिए ये एक Real website है । जो पैसे भी देता है ।
लेकिन दोस्तो मैं आपको बताना चाहूंगी कि इंडिया मे इससे Earning बहुत कम हो गयी है और Time Waste ज्यादा होता है तो आप भी इसका इस्तेमाल न करे तो बेहतर है।
बस अंत मे बस यही कहना चाहूँगी की आप India से है तो इस website का Use न करे क्योंकि इसमें आपका बहुत ज्यादा time waste हो सकता है ।और Earning भी ज्यादा नही है ।तो आप इसका use न करे तो ही ज्यादा अच्छा है।
और भी बहुत सारे ऐसे तरीके है जिनसे आप अच्छी Earning कर सकते है । Thanks
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.