Gmail अकाउंट डिलीट कैसे करे - Gmail डिलीट करना सीखें In Hindi
Gmail Account kaise Delete Kare |
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं जीमेल अकाउंट होना कितना जरूरी है जीमेल अकाउंट के बिना आप कोई भी App को या Website को Use नहीं कर सकते अगर जीमेल आईडी के बिना आप Use करना चाहते हैं तो आपको Mobile Number की जरूरत पड़ती है ।
जीमेल अकाउंट बहुत ज्यादा शेष है इसीलिए सभी इस का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और कई बार हमारे पास एक या दो जीमेल अकाउंट होते हैं तो उनमें से एक हमें डिलीट करना होता है तो मैं आपको यहां पर समझूंगी कि आप कैसे उसको डिलीट कर सकते हो। या फिर और भी बहुत सारी Reasons हो सकते हैं कि आप अपना जीमेल आईडी को डिलीट करना चाहते हैं इस आर्टिकल में आपको सारी Information मिल जाएगी क्या आप कैसे अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं और इसका क्या नुकसान है और आप इसको दोबारा Open कर सकते हो या नहीं।
Gmail Account Delete करने के नुकसान
अगर आप जीमेल अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि इसके क्या क्या नुकसान है।अगर आप Gmail Id Delete करते हो तो आपके दूसरे अकाउंट भी बंद हो सकते हैं जो कि जीमेल के साथ कनेक्टेड है।
Google Drive - आपके Google Drive में जितने भी Documents , Files, Photos या कुछ और भी चीजें हैं वह सारी डिलीट हो जाएंगे और आपको बहुत सारी Problems का सामना करना पड़ सकता है कई बार हम अपनी Personal और बहुत ज्यादा Important Files जो कि गूगल ड्राइव में Save करते हैं वह आपकी Id डिलीट हो जाएंगे और आपको वापस नहीं मिलेंगी तो अगर आप डिलीट करना चाहते हैं तो एक बार ध्यान से सोचकर जीमेल की आईडी को डिलीट करें।
Youtube Channel - Youtube गूगल का ही एक Product है अगर आप अकाउंट को डिलीट करते हो तो साथ में आपका जो यूट्यूब चैनल है वह भी डिलीट हो जाएगा । आपकी YouTube की सारी Videos भी डिलीट हो जाएंगी और आपके सारे Subscribers अभी Remove हो जाएंगे तो आपको यह डिलीट करने से पहले सोचना होगा कि आपको क्या क्या नुकसान हो सकता है और आप क्या क्या खोज सकते हैं सिर्फ यही नहीं आपको और भी बहुत सारे नुकसान हो सकते हैं
Bank Account - बैंक अकाउंट हर इंसान के पास होता है और हर किसी का बैंक अकाउंट में Gmail Id होती है अगर आप जीमेल आईडी डिलीट करते हैं तो आप अपने बहुत सारे Information और आपके बैंक की जो Translations मैसेज और दूसरे मैसेज भी बंद हो जाएंगे।
Blogger - अगर आपने जीमेल से कोई भी ब्लॉक बनाया है या अपने ब्लॉग में आप काम करते हो तो वह आपका ब्लॉग भी डिलीट हो सकता है जिससे आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर आपका ब्लॉग अच्छा चलता है तो Blog डिलीट होने से आपको काफी नुकसान हो सकता है । ब्लॉक के बिना भी हम बहुत जगह पर अपनी जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपके सारे जगह पर जहां जीमेल आपने इस्तेमाल किया वह सारा Remove हो जाएगा आपका Data।
PayPal Account - अगर आप International Online Work करते हैं तो आपके पास Paypal Account भी हो सकता है जो कि हर किसी का Email Id से अटैच होता है अगर आपका जीमेल अकाउंट बंद हो जाता है या आप उसे Remove करते हैं तो साथ के साथ आपका जो Paypal Account है वह भी बंद हो जाएगा ।और जो आपके पीपल में अमाउंट है वह भी आपको फिर नहीं मिलेगी और आपको बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
Account Delete From Phone Or Pc
अगर आपने जीमेल का जो अकाउंट है उसको डिलीट करने के बारे में सोच ही लिया है तो मैं आपको बताऊंगी क्या आप कैसे इसको डिलीट कर सकते हैं जो मैं बताने जा रही हूं वह आप Mobile से भी डिलीट कर सकते हो और दिल Laptop से भी ।
Gmail Account Delete कैसे करें । How to Delete Account From Phone Or Pc
अगर आपने जीमेल का अकाउंट डिलीट करना है तो सबसे पहले आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आपके मोबाइल का और लैपटॉप का जो इंटरनेट है वह ऑन होना चाहिए । तू जीमेल का अकाउंट डिलीट करने के लिए नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें
1. Open Setting
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जो सेटिंग का ऑप्शन है वहां पर जाकर वहां पर क्लिक करना है
Gmail Id Delete Kaise Kare |
2. Selete Google आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपके मोबाइल में दो या तीन अकाउंट भी Open हो सकते हैं तो आपको उसमें से एक अकाउंट को सेलेक्ट करना है जो आप डिलीट करना चाहते हो यह भी हो सकता है कि आपके मोबाइल में सिर्फ एक ही अकाउंट हो जिसको आप डिलीट करना चाहते हो अगर आप एक अकाउंट को डिलीट करते हो तो आपको दूसरा अकाउंट बनाना पड़ेगा तब जाकर आप कोई भी ऐप को या इंटरनेट को प्रॉपर्ली यूज कर पाओगे
3. Manage Your Google Account यह सिलेक्ट करने के बाद आपको एक नया पेज ओपन होगा।
Gmail Account Delete Karna Sikhe |
4. Data Personalization अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद जिसको आप डिलीट करना चाहते हो उसके बाद आपको Data Personalization क्लिक करना है
5. Delete Service or Your Account
इसके बाद आपको दो और ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से एक होगा 1 Delete A Service 2 Delete Your Google Account
उसके बाद आपको 2 Option Delete Your Account को सेलेक्ट करना है ।
इसके बाद जब आप इसको सिलेक्ट कर लोगे तो आपका जो जीमेल का अकाउंट है यह हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा उसके बाद आपको एक नया जीमेल अकाउंट Create करना पड़ेगा जिससे कि आप अपने मोबाइल को और एप्स को यूज कर पाए और भी जो सुविधाएं आपको दी जाती है उनका आप फायदा उठा सकें।
Conclusion
जीमेल का अकाउंट होना बहुत जरूरी है क्योंकि हम इसका इस्तेमाल बहुत जगह पर करते हैं अगर आप डिलीट करना चाहते हो तो पहले आपको इनकी जो नुकसान है उनका ध्यान में रखकर आप इसको डिलीट कर सकते हैं ।कहीं आप जल्दबाजी में अपना कोई बहुत बड़ा नुकसान ना कर बैठे तो बहुत ध्यान से सोच समझने के बाद सारी बातों को फिर आप अपना अकाउंट डिलीट करें मैं यह पहले गलती कर चुकी हूं तो मैं नहीं चाहती कि कोई और भी यह गलती करें तो सोच समझकर आप अकाउंट को डिलीट करें सो प्लीज बी केयरफुल
मैं उम्मीद करती हूं कि आपको मेरा पोस्ट अच्छी लगी होगी मेरी जो इंफॉर्मेशन है वह आपको अच्छी लगी होगी तो प्लीज आप जाने से पहले मेरी पोस्ट को लाइक शेयर कमेंट करके जरूर जाना धन्यवाद ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.