Tubebuddy को कैसे Use करे Tubebuddy App Review 2021

Tubebuddy को कैसे Use करे Tubebuddy App Review 2021
Tubebuddy Use and Review


Tubebuddy एक बहुत ही अच्छी Extension है जिसके पास YouTube चैनल है उसके लिए Tubebuddy use करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप इसको यूज़ करते हो तो आप की वीडियो Rank हो सकती है और सारी जानकारी आपको आपके चैनल के बारे में पता चल जाती है ।

और भी बहुत सारी Extension आपको मिल जाती है जैसे की Vidlq  एक बहुत अच्छी Extension है Tubebuddy के बाद Vidlq सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इसमें भी आपको आपके चैनल की सारी information  मिल जाती है और अच्छे tags भी आप इसमें पता लगा सकते हैं ।

इसके अलावा एक और एक्सटेंशन है जिसका नाम है Tubular   यह इतनी famous extension नहीं है पहले नंबर पर सबसे ज्यादा जो पसंद की जाती है वो Tubebuddy है जितने लोग भी यूट्यूब यूज करते हैं उनमें से 99% लोगों ने जरूर Tubebuddy कोई यूज़ किया है और यह एक बहुत अच्छी ऐप है अगर आप भी YouTube पर काम करते हो तो आपको यह Extension को एक बार जरूर यूज़ करना चाहिए ।

यह आपके YouTube Channel की वीडियो का Seo करने में बहुत Important Role play करती है इससे आप वीडियो का बहुत अच्छा Optimize करके अपनी वीडियो को Rank कर सकते हैं और इसकी मदद से आप  keywords को भी सर्च कर सकते हैं अगर आप अपनी वीडियो Viral करना चाहते हो तो उसके लिए सबसे पहले आपको Keywords Search  करने पड़ते हैं ताकि आपकी जो वीडियो है वह Rank कर सके तो इस एक्सटेंशन में आप कीवर्ड को रिसर्च करके उस पर वीडियो बनाकर अच्छे Views पा सकते हैं यही नहीं इस में बहुत सारे और भी टूल्स है जिसकी मदद से आपको अपने चैनल को Grow करने में मदद मिलती है।

Tubebuddy को कैसे यूज़ करें 

अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है तो आपको यूट्यूब चैनल के लिए Tubebuddy एक्सटेंशन को जरुर डाउनलोड करना चाहिए इसका आप को Benefit उठाना चाहिए इससे आप अच्छा Grow कर सकते हो और अगर आप इसको डाउनलोड करना चाहते हो यह एक एक्सटेंशन है तो आप इसको Chrome Browser में भी Add कर सकते हो

आप इस एक्सटेंशन को अपने लैपटॉप और मोबाइल दोनों में यूज कर सकते हैं अगर आप लैपटॉप में यूज करना चाहते हो तो उसके लिए आपको क्रोम ब्राउज़र को Open करना पड़ेगा और यहां आपके पास Firefox ब्राउजर उसको Use करना पड़ेगा फिर उसके आपको Web Store में जाकर इस एक्सटेंशन को अपने ब्राउज़र में ऐड करना पड़ेगा ऐड करने के बाद इसको आप यूज कर सकते हो

Tubebuddy Login कैसे करें    

अगर आप इसको को डाउनलोड करना चाहते हो या Install करना चाहते हो तो आप दोनों में कर सकते अगर मोबाइल में करना चाहते हो तो प्ले स्टोर में जाकर आप इसको Install कर सकते हो उसके बाद उसको यूज कर सकते हो। लॉगइन करना चाहते तो आपके पास आपका जीमेल का अकाउंट पासवर्ड होना चाहिए जिससे आपने अपना यूट्यूब चैनल बनाया था तो उसका पासवर्ड को Use करके Username को Fill करके आप  लोगिन कर सकते हो

How to Use Tubebuddy on Android in Hindi

बहुत लोगों का यह सवाल है कि क्या हम Tubebuddy को मोबाइल में यूज कर सकते हैं वैसे तो यह एक एक्सटेंशन है और इसको हम लैपटॉप या कंप्यूटर में यूज कर सकते हैं पर अब इसकी एक एप्लीकेशन भी आपको Play Store में मिल जाती है तो वहां से आप जाकर इसको डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Tubebuddy के क्या क्या Benefits है

Tubebuddy  एक्सटेंशन की आपको बहुत सारे Benefits है अगर आप इसको Paid यूज करते हो तो आपको ज्यादा Tools मिलते हैं तो जो आप अपनी वीडियो को समझ पाए कि इसमें Use करके आप समझ सकते है कहां-कहां पर क्या क्या कमी है आपकी विडियो में । इसमें  यह बेनिफिट भी है कि आप इसको लैपटॉप के साथ-साथ मोबाइल में भी यूज कर सकते हैं इसकी मोबाइल एप्लीकेशन भी आपको मिल जाती है आप Tags को Copy कर सकते हैं जो viral है इसमें आपको बहुत सारे tags मिल जाते हैं । जिसको आप अपनी वीडियो में यूज कर सकते हैं । इसमें आप Thumbnail जनरेट कर सकते हैं अगर आप Thumbnail बनाना चाहते हो तो इसमें आप बहुत आसानी से Thumbnail बना सकते हैं जोकि देखने में बहुत ज्याद impressive होता है।

इससे आप वीडियो टू वीडियो प्रमोट भी कर सकते हैं जैसे इसके लास्ट में एक ऐड स्क्रीन आती है कार्ड आता है उसको आप ऐड करके अपनी दूसरी वीडियोस को भी प्रमोट कर सकते हैं जिससे कि आपकी व्यूज इनक्रीस हो सकते हैं और वीडियो की Ranking भी Improve होती है इसमें आप अपनी डिस्क्रिप्शन को भी ऐड ऑन कर सकते हैं डिस्क्रिप्शन में जो कुछ लिखना चाहते हैं इसमें आप लिख सकते हैं यही नहीं आप इसमें बेस्ट टाइम भी देख सकते हैं कि जो आप इस टाइम अपनी वीडियो को पब्लिश करें ताकि आपके Views अच्छी आई

अगर आप Tubebuddy को Download  करना चाहते हो या Installed करना चाहते हो तो मैंने यह नीचे एक लिंक दिया इस पर आप Click करके आप App Use कर सकते हैं ।
       
Here  Download

क्या Tubebuddy आपकी वीडियो को डिलीट करता है

बहुत लोगों के दिमाग में यह सवाल है कि जो Tubebuddy है वह आपकी वीडियोस को डिलीट कर सकता है तो यहां मैं आपको बताना चाहूंगी कि ऐसा नहीं होता मैं बहुत देर से इसको यूज कर रही हूं और मैंने इसका काफी बेनिफिट उठाया और बहुत सारे वीडियो Edit किया है और इससे वीडियोस डिलीट नहीं होती अगर आप खुद करोगे तब होगे Otherwise यहां पर कोई भी वीडियो अपने आप डिलीट नहीं होता। आपकी मर्जी के बिना डिलीट नहीं होगी

Tubebuddy Extension Free हैं या नहीं

बहुत लोग यह सोचते हैं कि यह एक्सटेंशन Paid है इसमें कोई शक नहीं है यह एक पेड़ इंस्ट्रक्शन है पर यह एक फ्री स्टेशन भी है साथ में बहुत सारे टूल आपको मिल जाते हैं जो कि बिल्कुल फ्री में आप यूज कर सकते हो अगर आप ज्यादा tags देखना चाहते हो या ज्यादा Information देखना चाहते हो । तो आप इसको पेट में यूज कर सकते नहीं तो  आप इसको बिल्कुल फ्री में भी बहुत अच्छी तरह यूज करके अपनी वीडियो को रैंक करा सकते हो अच्छे Views पा सकते हो और अच्छे Subscribers भी पा सकते हो

 Conclusion

आखिर में बस मैं यही कहना चाहूंगी कि यह एक बहुत अच्छी Extension है फ्री भी है आप 50% से ज्यादा इसमें जो Tools है वो आपको फ्री में इस्तेमाल करने को मिलते हैं तो आप उसका फायदा उठाकर अपनी वीडियो Rank कर सकते हैं अगर आप का यूट्यूब चैनल है तो आपको जरूर इसको एक बार यूज करना चाहिए और अपनी वीडियो पर अच्छे views के लिए आपको इसके को यूज करना चाहिए मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा Artical अच्छा लगा होगा

तो Please जाने से पहले  Share Like Comments etc Thanks  (Technical Geeta